मध्य प्रदेश

श्योपुर में नही थमा है कोरोना का कहर ,आज फिर मिले 10 संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश मे बढ़ते कोरोना का संक्रमण लगातार प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित कर रहा है। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भी कोरोना का खतरा अभी टला नही है आज जिले में आये कुल 38 सैम्पल्स में कुल 10 संक्रमित मिले है। कम होरही सैंपलिंग के बीच भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जारहा है। जिला अस्पताल से आई 38 लोगो की जांच रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव पाए गए जिनमे एक ही परिवार के 5 सदस्य वार्ड -8 अस्पताल के पीछे से जिसमे 2 महिलाएं व 3 पुरूष शामिल है ,एक 35 वर्षीय पुरूष जेल कॉलोनी से, दो मरीज 75 वर्षीय व 50 पुरुष वार्ड-17 बड़ोदा रोड कुमार मोहल्ले से, व अन्य दो अन्य संक्रमित राडेप और पांडोली से पॉजिटिव पाए गए है
बता दे की कल देर रात्रि भी कुछ संक्रमित पाए गए थे।
जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1032 होचूंकि है, जिनमे 950 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और अब तक हुई 10 मृत्यु के पश्चात एक्टिव कैसस की संख्या 72 करीब होगई है ।
एवं 184 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
देश और राज्य के कोरोना
★ भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 78,28,226 को पार कर गया है, जिनमे 6,78,781 एक्टिव कैसस है औऱ 70,30,903 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,18,236 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
★ मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,65,294 होचुका है ,जिनमे 11,761 एक्टिव कैसस है और 1,50,678 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।