आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

श्योपुर में कोरोना का कुल आँकड़ा पहुँच 600 तक, आज मिले 08 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>मध्य प्रदेश के श्योपुर में जिले में नही थम रहा है कोरोना का खतरा , आज फिर मिले कुल 08 नए संक्रमित । जिला अस्पताल से आई 31 जांच रिपोर्ट में मिले 8 पॉजिटिव मरीज है,
जिसमे वार्ड-7 साईं मंदिर के पास के 62 वर्षीय बुजुर्ग ,
34 वर्षीय पुरूष बिजली घर के पास जो कि फारेस्ट विभाग के बताए जा रहे है, दो 57 वर्षीय महिला व 14 वर्षीय बालिका वार्ड-12 , 50 वर्षिय पुरूष वार्ड-6 , 56 वर्षीय पुरुष शिवपुरी रोड , 42 वर्षीय वार्ड-13 औऱ एक 40 वर्षीय ढेंगदा के पुरुष शामिल है।
रात्रि आयी ICMR की 134 जांच रिपोर्ट में राहत की बात यह रही कि सभी लोग नेगेटिवे पाए गए हैं।
जिसके बाद श्योपुर के लिए चिंता की खबर बाद गई है क्योंकि कुल संक्रमितों की संख्या 600 करीब होगई है जिनमे 450 लोग डिस्चार्ज भी होचुकें है एवं 4 मृत्यु के साथ अब करीब 145 एक्टिव केसस रह गये है एवं एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या 100 तक बडा दी गयी है।
देश और राज्य के कोरोना अप्डेट्स ~
◆ मध्यप्रदेश में कोरोना से 24 घँटे में आये 1900 करीब नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 75,459 होगई है जिनमे करीब 6,961 एक्टिव कैसस व 56,909 लोग रिकवर होचुके हैं है।
◆ आज देश भर में नए मामलो के बाद कुल आँकड़ा 42,51,587 को पार कर गया है, जिनमे 8,79,762 एक्टिव केसेस है, औऱ 32,98,881लोग रिकवर होगये है ओर पुरे देश मे कुल 72,321 लोगो की कोरोना से मृत्यु होचुकी हैं