मध्य प्रदेश

श्योपुर डिस्ट्रिक्ट जज के परिवार सहित आज मिले 12 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> जहाँ आज देश भर में आये अब तक के सबसे अधिक 83000 हज़ार मामले वही मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले के साथ साथ श्योपुर में भी कोरोना का कहर जारी है।
जिला चिकित्सालय की आई 13 जांच रिपोर्ट में 08 पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें डिस्ट्रिक्ट जज शम्भू सिंह  रघुवंशी के परिवार के 3 सदस्य ( उनकी बहु 27 वर्षीय, बेटा 32 वर्षीय व पोती 10वर्षीय ) सहित पीली कोठी के 4 लोग ( 56 वर्षीय महिला, 30 बर्षीय महिला, 63 वर्षीय बुजुर्ग, एवं एक 2 वर्षीय बच्ची शामिल है ) व पूर्व पॉजिटिव आ चुके अपर कलेक्टर फिर पॉजिटिव पाए गए है।
व ग्वालियर ICMR से आई 200 जांच रिपोर्ट में 04 संक्रमित मिले है, जिनमे 2 वर्षीय ढेंगदा का बालक, 40 बर्षीय बंदरी के पुरूष, 85 वर्षीय पांडौल के बुजुर्ग, और 47 वर्षीय वार्ड-7 बड़ोदा के पुरूष शामिल है।
शामको आई ग्वालियर DRDE की 35 रिपोर्ट में सभी नेगेटिव मिले है व एक सैंपल दुबारा भेजा जाना है। बता दे कि कुल काल 12 संक्रमित मिले थे।
जिसके बाद कुल मरीजों का जिले में आँकड़ा सरकारी के अनुसार 547 के करीब पहुँच चुका है, जिनमे 417 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है एवं 127 एक्टिव कैसस शामिल है। एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या काज बढ़कर 60 होगयी है।
अनलॉक-4 के नियम लागु होने के बाद मध्यप्रदेश के कोरोना आंकडे देखे जाये तो 24 घँटे में आये 1672 करीब नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 68,586 होगई है जिनमे करीब 14,888 एक्टिव कैसस व 52,215 लोग रिकवर होचुके हैं है।
देश में भी नए मामलो के बाद कुल आँकड़ा 38,93,751 को पार कर गया है, जिनमे 8,21, 034 एक्टिव केसेस है, औऱ 30,04,226 लोग रिकवर होगये है ओर पुरे देश मे कुल 67, 893 लोगो की कोरोना से मृत्यु होचुकी हैं