मध्य प्रदेश

श्योपुर जिले में आज 196 सैंपल में सामने आये 06 नए पॉजिटिव मरीज

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर में अब प्रतिदिन कोरोना के मामलो में गिरावट जरूर दर्ज होरही है , पर अभी भी इस वायरस का खतरा बरकरार है, मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में नए कोरोना मरीजो का सामने आना जारी है। आज जिले में आए कुल 196 जांच सैंपल में 06 पॉजिटिव मिले है ।
श्योपुर कोरोना मामले~
★ कुल मरीजों में जिला अस्पताल से आये 28 सैंपल में 03 संक्रमित, DRDE से आई 40 रिपोर्ट में 01 संक्रमित और GRMC ग्वालियर की 128 रिपोर्ट में भी दो पॉजिटिव पाए गए है
★ सामने आए 06 संक्रमितों में 22 वर्षीय युवक विकास नगर से, एक 30 वर्षीय पुरुष श्योपुर जेल से , 06 वर्षीय बालक वार्ड- 10 से व एक 17 वर्षीय बालिका सुनवई श्योपुर एक 25 वर्षीय युवक शहर से एवँ अन्य एक पॉजिटिव ग्रामीण इलाके लेछ्चोड़ा से संक्रमित में शामिल है।
जिस के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1018 होचूंकि है, जिनमे 935 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और अब तक हो चुकि 09 मृत्यु के बाद एक्टिव कैसस की संख्या 74 करीब होगई है एवं 184 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए है एवँ जिले में अब तक 23,743 लोगो की कोरोना जांच होचुकि है।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 77,01,365 को पार कर गया है, जिनमे 7,15,509 एक्टिव कैसस है औऱ 68,67,988 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,16, 585 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,63,296 होचुका है ,जिनमे 12,386 एक्टिव कैसस है और 1,48,082 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।