मध्य प्रदेश

श्योपुर के विधुत मंडल के उत्तर संभाग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>आज दोपहर श्योपुर जिले में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत मंडल के उत्तर संभाग के कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई । आग लगने से वहाँ रखे हुए ट्रांसफार्मर जल गए यह ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के लिए वापस जाने थे । आग लगने के कारण लगभग 22 ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गए जिससे विभाग का लाखो का नुकसान हो गया ।
आग के बाद मौके पर पहुचे दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु तुरंत आग पर काबू नही पाया जा सका है ।
◆ रुबरुन्यूज़ से बात के दौरान जिले के विधुत विभाग के उत्तर संभाग के उप महा प्रबंधक नितिन डोंगरे का कहना है~
डिपो में स्पार्किंग के कारण आग लग गई है , वहाँ कितने ट्रांसफार्मर थे इसकी पुष्टि सर्वे के बाद पता चल पाएगी , अभी में अधिक जानकारी नही दे पाऊंगा ।
◆ विधुत विभाग के उत्तर संभाग में पदस्थ में एई विलास कुमार उइके ने रुबरुन्यूज़ को बतया की~
शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है , यहाँ करीब 50 ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के लिए रखे थे जिन्हें वापस भेजा जाना था ईसमे से कुछ ट्रांसफार्मर अच्छे थे एवं कुछ खराब थे, और जब तक दमकल की गाड़िया आती तब तक 20 से 22 ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गये है।