मध्य प्रदेश

श्योपुर के लिए राहत की खबर- 177 सैंपल में मिले 04 संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>एक और जहाँ कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बाद लोगो ने औऱ प्रशाषन ने सावधानी में कोताही बरतना शुरू करदिया है , वहीं दूसरी और कोरोना के मामले अभी थमें नही है , मध्य प्रदेश का श्योपुर जिले में आज आये कुल 177 सैंपल में सिर्फ 04 संक्रमित पाए गए हैं।
श्योपुर कोरोना मामले~
★ जिला अस्पताल से आये 41 सैंपल में 04 संक्रमित , GRMC के 96 सैंपल और DRDE से आये सभी 40 में सैंपल नेगेटिव पाए गए है औए 08 सैम्पल्स को रिजेक्ट कर दिया गया हैं।
★ सामने आए चार संक्रमित में एक 32 वर्षीय व 8 वर्षीय बच्ची सलापुरा , एक 50 वर्षीय पुरूष वार्ड-16 श्योपुर से औऱ 45 वर्षीय महिला मेवाड से पॉजिटिव मरीज मिले है।
जिस के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 951 होचूंकि है, जिनमे 850 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और अब तक एक्टिव कैसस की संख्या 103 करीब होगई है एवं 169 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 72,29,402 को पार कर गया है, जिनमे 8,27,127 एक्टिव कैसस है औऱ 62,90,637 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,10,529 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,49,761 होचुका है ,जिनमे 14,661 एक्टिव कैसस है और 1,32,429 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।