मध्य प्रदेश

श्योपुरवासियों पर बरकरार है कोरोना का खतरा , आज जिले में मिले 05 नए से संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मीटर में गिरावट दर्ज हुई हैं, पर प्रत्येक दिन नए मामलों का आना अभी भी जारी है। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी आज आये 167 सैंपल में 05 संक्रमित आए है ।जिला अस्पताल से आये 20 सैंपल में 04 पॉजिटिव मरीज मिले जिनमे
72 वर्षीय जेल श्योपुर से, दो संक्रमित 15 वर्षीय व 26 वर्षीय युवतियां ओम इट भट्टे से एवँ एक 25 वर्षीय युवक कुंड हवेली से संक्रमितों में शामिल है और GRMC से आये 130 सैंपल में भी एक 35 वर्षीय पुरुष ग्रामीण इलाके से पॉजिटिव मरीज पाए गए व जिला अस्पताल की दूसरी 17 जांच रिपोर्ट सभी सैंपल नेगेटिव मिले है।
श्योपुर कोरोना के पूर्ण आंकड़े~
◆ श्योपुर जिले में वर्तमान सरकारी जानकारी अनुसार कुल मरीजों की संख्या 1075 होचुकि हैं।
◆ जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या भी घटकर 68 रह गई है, एवँ 997 लोग कोरोना की जंग जीत कर लौट चुके हैं।
◆ कोरोना के कारण ज़िले में अब तक कुल 10 मृत्यु हो चुकि हैं।
◆ जिले में अब तक 26,119 लोगो के सैंपल लिये जा चुके है और कोरोना के खतरे को देखते हुए 209 कन्टेनमेंट जोन बनाए जा चुके है।
देश और राज्य के आंकडो को देखा जाए तो कब तक कुल 82,51,022 लोग इस वायरस से संक्रमित होचुकें है जिनमे 75,70,161 लोगो के स्वस्थ होने के पश्चात 5,56,566 एक्टिव कैसस रह गए है। मध्यप्रदेश में भी अब तक 1,72,717 लोग कोरोना से संक्रमित होचुकें है एवं 1,61,454 लोगो के स्वस्थ होने से अब 8,298 एक्टिव कैसस बचें हैं।
कोरोना मामलों में कमी जरूर आई है पर सावधनी ओर सतर्कता की आवश्यकता अभी भी है।