मध्य प्रदेश

श्योपुरवासियों के लिए आई राहत पूर्ण खबर – सभी सैम्पल्स पाय गए नेगेटिव

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मीटर में गिरावट दर्ज हुई हैं, देश भर में कोरोना मामलों में कमी आयी है। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी कई दिनों के बाद आज आये सभी 115 सैंपल नेगेटिव आए है ।जिला अस्पताल से आई 25 लोगो की जांच रिपोर्ट, ग्वालियर डीआरडीओ से आए 52 सैम्पल्स, और जीआरएमसी से आई 38 लोगो की जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाई गई हैं।
श्योपुर कोरोना के पूर्ण आंकड़े~
◆ श्योपुर जिले में वर्तमान सरकारी जानकारी अनुसार कुल मरीजों की संख्या 1052 हिचुकि हैं।
◆ जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या भी घटकर 66 रह गई है, एवँ 976 लोग कोरोना की जंग जीत कर लौट चुके हैं।
◆ कोरोना के कारण ज़िले में अब तक कुल 10 मृत्यु हो चुकि हैं।
◆ जिले में अब तक 25145 लोगो के सैंपल लिये जा चुके है और कोरोना के3 खतरे को देखते हुए 187 कन्टेनमेंट जोन बनाए जा चुके है।
देश और राज्य के आंकडो को देखा जाए तो कब तक कुल 80,05,440 लोग इस वायरस से संक्रमित होचुकें है जिनमे 72,72,555 लोगो के स्वस्थ होने के पश्चात 6,11,351 एक्टिव कैसस रह गए है। मध्यप्रदेश में भी अब तक 168,483 लोग कोरोना से संक्रमित होचुकें है एवं 155,232 लोगो के स्वस्थ होने से अब 10,353 एक्टिव कैसस बचें हैं।
कोरोना मामलों में कमी जरूर आई है पर सावधनी ओर सतर्कता की आवश्यकता अभी भी है।