कोरोनॉमध्य प्रदेश

श्योपर के लिए आई बडी राहत की खबर, सभी लेबो के सैंपल मिले नेगटिव,

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>कोरोना के खतरे के बीच जहाँ देश के कई छोटे बड़े कसबे कोरोना की मार झेल रहे है वहीँ मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में राहत की खबर आयी है। आज जिले में आये कुल 272 सैंपल में सभी नेगेटिव पाए गए है। GRMC से आये 135 सैंपल व DRDE से आए 25 सैम्पल्स , एवं जिला अस्पताल से आये 40 जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए एवँ सामुदायिक हैल्थ सेंटर बड़ौदा से आये 2 रिपोर्ट के 72 सैंपल में भी सभी नेगेटिव मिले है। जिसके बाद श्योपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 842 होचूंकि है, जिनमे 704 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में एक्टिव कैसस की संख्या 133 करीब होगई है।
परन्तु कोरोना का खतरा भी टला नही है सावधानी ओर सतर्कता की आवश्यकता अभी भी है।
देश और राज्य के कोरोना आंकड़े~
◆ भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ 62,83,297 को पार कर गया है, जिनमे 9,44,653 एक्टिव कैसस है औऱ 52,39,628 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 98,111 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
◆मध्य प्रदेश में आए 2000 नए मामलों के साथ कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,28,047 होचुका है ,जिनमे 20,997 एक्टिव कैसस है और 1,04,734 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।