ताजातरीनमध्य प्रदेश

 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में मंडराने वाले मवेशी सीढ़ी के रास्ते पहुंच रहे ऊपरी माले पर

भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com>> शहर के धनवंतरि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में मंडराने वाले आवारा मवेशी अब बिल्डिंग के ऊपरी तल पर भी चढऩे लगे हैं, ऐसे में इन मवेशियों की जान पर बन रही है, साथ यहां गंदगी का कारण भी बन रहे हैं। शहर में आवार मवेशियों की बढ़ती तादात से मुख्य बाजार व सडकों पर चलने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो रही है, वहीं अब लोगों के मकान व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स  भी आवारा मवेशियों के चलते सुरक्षित नहीं बचे हैं। विगत दिवस शहर के वार्ड क्रमांक 26 सुभाष नगर में एक मकान में सीढिय़ों के रास्ते एक आवारा मवेशी  ऊपरी माले पर चढ़ गया था और इसे उतारने के लिए स्थानीय लोगों को घंटो मशक्कत करनी पड़ी थी, वहीं गुरुवार को शहर के धनवंतरि कॉम्प्लेक्स में भी एक आवारा मवेशी सीढ़ी के रास्ते ऊपरी माले पर चढ़ गया। इसके बाद इसे उतारने के लिए दुकानदारों ने जमकर मेहनत की पर इसे उतारने में सफलता नहीं मिली। यह पहली दफा नहीं है, जब कॉम्प्लेक्स में मंडराने वाले मवेशी ऊपरी माले पर चढ़ा हो, बल्कि इससे पहले भी कई बार यह मवेशी यहां तक आते रहे हैं और बाद में इन मवेशियों को नीचे उतरते वक्त हादसे का शिकार भी होना पड़ा है। शहर में घूमने वाले हजारों आवारा मवेशियों के मुद्दे पर नगर पालिका के पास ठोस कदम उठाना तो दूर बोलने तक को कुछ नहीं है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com