आम मुद्देमध्य प्रदेशराज्य

शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग एक सशक्त माध्यम- अमन सिंह राठौड़

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>> फिट इंडिया के तहत हुआ साइकिल रैली का आयोजन। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में फिट इंडिया आयोजन के अंतर्गत आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य साइकिल रैली का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड दतिया से किया गया !

रैली को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा आज के परिवेश में जहां प्रदूषण का खतरा बढ़ा है वहां हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग एक सशक्त माध्यम हो सकता है ! नियमित साइकिलिंग करने से जहां हम अपना वजन एवं तनाव कम कर सकते हैं वहीं कई प्रकार के ह्रदय रोगों से भी निजात मिल सकती है! साइकिलिंग करने से हमारा इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है! उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में जिला खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा के नेतृत्व में खिलाड़ी, एनएसएस, एनसीसी के छात्र, गणमान्य नागरिक, समाज सेवी एवं शिक्षकों ने फिट इंडिया हिट इंडिया, फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज जय भारत जय जय भारत के नारों के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

 

रैली स्टेडियम ग्राउंड से बम बम महादेव, राजगढ़ चौराहा भैरव मंदिर, तिगेलिया, टाउन हॉल, बड़ा बाजार, पटवा तिराहा, किला चौक, दारूगर की पुलिया, बिहारी जी मंदिर, गांधी रोड, राजगढ़ फाटक होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई।

रैली में बीके उज्जैनिया प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 एसके झा एनसीसी अधिकारी, सुनील सिंह कुशवाहा, संजय रावत, अंकित शर्मा, जितेंद्र पाठक, राजेश जिलाबड़ा, राजेंद्र तिवारी, अखिल त्रिपाठी, अनवर अली, संजय तिवारी, विजय रजक, अभिषेक बाल्मी, राजेंद्र परिहार उपस्थित रहे। यातायात व्यवस्था हेतु यातायात प्रभारी होतम सिंह एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना सिविल लाइन का स्टाफ उपस्थित रहा।