क्राइममध्य प्रदेश

शादी समारोह से वापस आ रही बस में चालक व सवारियों के साथ मारपीट

भिण्ड/फूप.Desk/@www.rubarunews.com>> बस रोककर आधा दर्जन लोगों ने बस चालक व उसमें सवार यात्रियों के साथ मारपीट की। बताया गया कि आरोपियों ने टोल प्लाजा से पहले ग्राम भीमपुरा के पास बस रोककर उसमें चढऩे का प्रयास किया, लेकिन उक्त बस में समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे लोग सवार थे। इसके चलते चालक ने बस को नहीं रोका, जिससे नाराज युवकों ने बस चालक व सवारियों की मारपीट कर दी। इस बस में महिला व बच्चों के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस ने मामले में तीन नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी देवेन्द्र पुत्र रामसहाय शिवहरे निवासी चितावली ने पुलिस को बताया कि सोमवार को फूप कस्बे में लडकी की शादी संपन्न करके मेहमानों से भरी बस ग्राम जोरी कोतवाल वापस जा रही थी कि फूप अटेर मार्ग पर स्थित टोल बैरियर से पहले कुछ युवकों ने बस को रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन उक्त बस की बुकिंग निजी तौर पर थी। इसके चलते चालक ने बस को नहीं रोका तो युवकों ने बस का पीछा किया और उसे टोल बैरियर के पास रोक लिया। इस दौरान यह आरोपी बस चालक के साथ मारपीट करने लगे। जब बस में सवार लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विश्वराम, अनुज, मनोज के साथ ही तीन अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।

शादी समारोह से वापस लोट रही थी बस

बताया गया कि ग्राम जोरी-कोतवाल से लड़की पक्ष से भरी हुई बस फूप कस्बे में नीलेश गुप्ता पुत्र रामवीर गुप्ता के यहां विवाह में शामिल होकर वापस अपने ग्राम लोट रही थी कि तभी रास्ते में आधा दर्जन लोगों ने अटेर तिराहा के पास इस बस को रोका, लेकिन बस बुक होने के कारण चालक ने इसे नहीं रोका जिसके बाद टोल प्लाजा पर बस को रोककर चालक व बस में सवार लोगों से मारपीट की गई। इसमें चार लोगों के चोट आई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com