राजस्थान

वन्य जीवों के संरक्षण हेतु किया वन कर्मियों का सम्मान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- – उमंग संस्थान बून्दी द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 5 वनकर्मियों का सम्मान कर अभिनंदन किया गया ।

संस्थान की ओर से रामगढ टाइगर रिजर्व बून्दी रेंजर रामप्रसाद बोयत की मौजूदगी मे वन सुरक्षा समिति के सदस्य रामप्रताप गुर्जर, सहायक वनपाल भेरूलाल गुर्जर, केटलगार्ड रामस्वरूप, वनरक्षक हरदयाल सिंह, उमाराम जाट, मंजु कुमारी को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर रेंजर बोयत ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए वन कर्मियों के सम्मान को कार्मिको के उत्साहवर्धन हेतु आवश्यक बताया।
संस्थान के सचिव कृष्ण कान्त राठौर ने कहा कि पशु पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए इन कार्मिको का किया गया कार्य सराहनीय रहा हैं। आगामी वर्ष से प्रतिवर्ष विश्व बाघ दिवस पर संस्थान द्वारा उल्लेखनीय कार्य हेतु 2 कार्मिको को सम्मानित किया जायेगा।

गणेश कंवर ने क्षेत्र में कार्यरत रहकर वन जीवों और वनस्पति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की व सहयोग का भरोसा दिलाया। आयोजन में कृष्ण कान्त राठौर, गणेश कंवर, कुश जिन्दल, पंकज शर्मा, बृजमोहन मेहरा, सुरेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह मीणा, मिहिर गुर्जर सहित वनकर्मी मौजुद रहे।