राजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष बिरला 4 दिवसीय प्रवास पर कोटा में

नई दिल्ली.Desk/ @rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चार दिवसीय यात्रा पर रविवार सुबह कोटा पहुंचेंगे। संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान वे चम्बल दुखांतिका के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने पीडित परिवारों के पेतृक गाॅवों में जाएंगे। वे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए आमजन से भी मिलेंगे।
लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरला शनिवार रात 10 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना होकर रविवार सुबह 4.30 बजे कोटा पहुंचेंगे। वे रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 11.45 बजे कोटा से रवाना होकर दोपहर 1बजें इटावा क्षेत्र के गा्रम छत्रपुरा,दोपहर 1.30 बजेंगा्रम तलाव,दोपहर 2 बजे गा्रम बरनाहली, तथा दोपहर 3.30 बजें गा्रम आरामपरुा में चंबल दुखांतिका पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला सोमवार से बुधवार तक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कैंप कार्यालय में ही आमजन से मिलेंगे। वे बुधवार रात मेवाड़ एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।