मध्य प्रदेश

लंबित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटे सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी, समाधान एक दिवस, समय-सीमा अंतर्गत लंबित पत्रों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर, एसडीएम भिण्ड इकबाल मोहम्मद, मेहगांव गणेश जायसवाल, अटेर अभिषेक चौरसिया, गोहद आरबी प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर डीके शर्मा, सिद्वार्थ पटेल शुभम शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभाग अधिकारियों को उनका निराकरण समय-सीमा में कर अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन अन्तर्गत लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय सीमा में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने राजस्व विभागए स्वास्थ्य विभागए पंचायत विभाग एवं नगरीय निकायों की सीएम हैल्पलाईन में अत्याधिक लंबित शिकायतो पर नाराजगी जाहिर कर इनका शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में आपकी सरकार आपके द्वारए समाधान एक दिवस, जनसुनवाई एवं लोकसेवा गारंटी अन्तर्गत प्राप्त शिकायतो की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान निरामयम योजनान्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड जिले की प्रत्येक पंचायतो में तीन दिवसीय शिविर लगाकर बनाए जाएंगे। इन शिविरों में पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिससे पात्र परिवार साल में 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य सुविधाऐं शासकीय के साथ चिन्हित निजी अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा ले सकते है। इसके अन्तर्गत सीएसएससी बीएलई द्वारा मात्र 30 रुपए सर्विस चार्ज लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की फीस नहीं दी जानी है। इसी में आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रिन्ट करके हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में यदि कहीं भी दुकान पर ऐसिड बिक्री बिना लायसेंस के पाई जाती है, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से आगामी समय में आयोजित हो रही राजस्व लोक अदालत के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने आपकी सरकार के आपके द्वार अंतर्गत आगामी शिविरों की जानकारी बैठक में देकर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में जाकर समस्याओं का निराकरण करना सुनिचित करें। शासन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com