ताजातरीन

राष्ट्र पक्षी मोर को बचाने में ग्रामीण कर रहे हैं योगदान….

बून्दी.KrishnaKantRathore बून्दी-चित्तौड़ मार्ग स्थित नीम का खेड़ा गांव में मंगलवार को एक राष्ट्रीय पक्षी मोर बिजली के खंभे से टकराकर गिरने से अचेत हो गया।
घटना की जानकारी पाकर वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम सैनी ने मौके पर पहुंचकर मोर को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल मोर बाएं पैर से खड़ा होने एवं उड़ने में असमर्थ है, जिसको बचाने के पूरे प्रयास सैनी द्वारा किए जा रहे हैं। घटना की जानकारी पर गुढ़ा नाके से वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और मोर की स्थिति को देखा। फिलहाल मोर को राधेश्याम सैनी के घर पर ही रखा गया है, जिसको पूर्ण सुरक्षा और पानी एवं भोजन के लिए दानों की व्यवस्था की गई है। मोर की स्थिति को देखते हुए मोर दो-चार दिन में ठीक होने की संभावना है।