मध्य प्रदेश

रखरखाव के अभाव में बिल्डिंग पर उग रहे झाड़ झंखाड़

भाण्डेर.Surendra Ojha/ @www.rubarunews.com- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पुरानी बिल्डिंग पर रख रखाव के अभाव मे पेड़ एवं झाड़ झंखाड़ उग रहे है। बिल्डिंग की छत पर पीपल और नीम के पेड काफी बडे हो गये है। जिससे बिल्डिंग छतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। इसी परिसर मंे पूर्व मे लेवर रूम था जिसमे गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी के लिए भर्ती किया जाता था। बाद मे कुछ समय तक इस बिल्डिंग में पोषण पुर्नवास केन्द्र भी रहा। बाद मे नई बिल्डिंग बनने के बाद डिलेवरी वार्ड नई बिल्डिंग मे स्थापित कर दिया। पोषण पुर्नवास केन्द्र पास की पुरानी बिल्डिंग मे ही संचालित है। लेकिन इस बिल्डिंग का रखरखाव न होने से जीर्ण शीर्ण हालत मे हो रही है। इस संबंध मे बीएमओ डाॅ आर एस परिहार मे पी डब्ल्यू डी को कई बार पत्र भी लिखे। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस ओर ध्यान देने की जहमत तक नही उठाई। बिल्डिंग की छत पर कूडा कचरा एकत्रित होता रहता है जिससे बारिस होने पर बारिस का पानी बिल्डिंग मे बैठ जाता है और छत से भी पानी नीचे टपकता रहता है।