राजस्थान

रक्तदान – बहिन के नाम” रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह, 25 युवाओं व महिलाओं ने किया रक्तदान

बून्दीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  स्वर्गीय रेखा शर्मा के जन्मदिवस पर आयोजित “एक रक्तदान – बहिन के नाम” स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया।
स्वर्गीय रेखा शर्मा के भाई और पत्रकार कमलेश शर्मा ने बताया कि बडी बहिन के जन्म दिवस के अवसर पर सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। शिविर में स्वर्गीय रेखा शर्मा के पति अरुण व्यास ,भाई कमलेश कुमार शर्मा , विपिन शर्मा, तृप्ति शर्मा ,महेंद्र शर्मा, उमंग संस्थान के कृष्णकांत राठौर, प्रवीण कुमार सैनी , रोटरी क्लब के सचिव जितेंद्र सिंह छाबड़ा , जीवन आधार लैब के ओम प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र कुमार सैनी, ऋषभ शर्मा , सुमित हावा, कैलाश ,राजेश, मनोज, उदित शर्मा, करण, लक्की, साहिल, भंवरलाल , अभिषेक सहित कुल 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी रक्त आहुति से श्रद्धांजलि दी।
शिविर में डॉक्टर संजय अग्रवाल , निवर्तमान पार्षद संजय भूटानी, संजय पांडे, युवा नेता संजय शर्मा ,समाजसेवी राजेश खोईवाल, नीरज मेंहदीरत्ता काका, अनिल शर्मा, राजकुमार सांगेला, अभिषेक जैन , सलीम अली अनंत मूंदड़ा, किशन कछोटिया, महेश कलोसिया, मोनू धाकड़ सुरेश नागर मौजूद रहे।
शिविर में डॉ. ऋषि कच्छावा, गुरुप्रीत सिंह, स्टाफ नर्स विमला, अविनाश शर्मा, अभिषेक सिंह सहित ब्लड बैंक स्टाफ़ ने सराहनीय सेवा दी।
रक्तदान शिविर से पूर्व परिजनों और मित्रों द्वारा खोजागेट गणेश मन्दिर तथा रेतवाली महादेव मंदिर पर संचालित अन्नक्षेत्र में गरीबों और निराश्रितों को भोजन कराया और बेजुबान पशु पक्षियों हेतु दाने और चारा की व्यवस्था की।