ताजातरीनमध्य प्रदेशराज्य

योग सप्ताह के उपलक्ष में बच्चों, ग्रामीणों व शिक्षकों ने योग किया

दतियाRamji sharan Rai/@www.rubarunews.com>> बच्चों व समुदाय में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय हाईस्कूल व मिडिल स्कूल सेंमई एवं जिला बाल अधिकार मंच (डीसीआरएफ) दतिया के संयुक्त तत्वावधान में व योग सप्ताह के अंतर्गत सामूहिक योग का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच अरविंद दांगी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें योग अपनाकर स्वस्थ व सुदृढ़ रहना है ताकि हम स्वयं, परिवारका विकास करते हुए व राष्ट्र निर्माण में भूमिका निर्वहन कर सकें।

जिला संयोजक डीसीआरएफ रामजीशरण राय के निर्देशन में योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई योग सभा मे उपस्थित सभी का स्वागत किया और प्रतिदिन योग अपनाने की अपील की।

प्रधान अध्यापक जागेश्वर भगत व लली मंजू तिर्की ने फिट इंडिया के तहत सभा में बच्चों, ग्रामीणों एवं स्कूल स्टाफ को सहभागिता करते हुए योग के प्रति जागरूकता व योग संवर्धित करने की शपथ दिलाई गई।

जिला बाल अधिकार मंच के सदस्य सरदार सिंह गुर्जर ने योग के लाभ बताते हुए सभी से योग अपनाने की अपील की। तदोपरांत योग सभा में डीसीआरएफ के सदस्य बलवीर पाँचाल ने संचालन करते हुए प्रभावी जानकारी दी। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह यादव, अल्का डाण्डे, भोजपति बाई भगत, रामकृष्ण राजपूत, कविता दोहरे, माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक जागेश्वर भगत, लाली मंजू तिर्की, अशोक श्रीवास्तव, पीयूष राय, अभय दांगी, शुभम बघेल, रामकिशोर बिलैया, छोटेलाल दुबे, शुभम खरे, रामदेवी श्रीवास्तव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विनय शर्मा व छात्र भरत नामदेव, शनी बाल्मीकि, रोहित मांझी, संध्या अहिरवार, कुंती अहिरवार सहित अन्य स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों योग सभा में भाग लिए। उक्त जानकारी प्रस्फुटन समिति सेंमई के रामकिशोर पाँचाल ने दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com