खेलताजातरीनमध्य प्रदेश

युवा दिवस के मौके पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार-छात्राओं ने खेला फाइनल बैडमिंटन

भिण्डrubarudesk/@www.rubarunews.com>> गोहद क्षेत्र के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं ने योग प्रभारी धर्मेंद्र भारद्वाज के निर्देशन में योगाभ्यास किया एवं सभी आसन लगाए जिसमें लगभग 2 सैकड़ा छात्राओं ने भाग लिया। हर वर्ष खंड स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में होता था, लेकिन इस बार यह कार्यक्र बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रणवीर जाटव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भीकम कौशल नगर पालिका अध्यक्ष लाखन सिंह गुर्जर,  बीडी माहौर थे, लेकिन विधायक ने सूर्य नमस्कार में न पहुंच कर अपने प्रतिनिधि को वहां भेजा जिस कारण भीकम कौशल मुख्य अतिथि के रुप में रहे वहां भी लगभग 50 बच्चों ने वहां के योग प्रभारी संजय माझी के निर्देशन में सूर्य नमस्कार किया। हालांकि हर वर्ष जब भी सूर्य नमस्कार होता था तो पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य की उपस्थिति वहां देखने को मिलती थी साथ ही सभी अधिकारियों की उपस्थिति भी वहां देखने को मिलती थी लेकिन रविवार को बीआरसी और संकुल प्राचार्य के अलावा किसी भी वरिष्ठ अधिकारी कि वहां मौजूदगी नहीं दिखी।

बच्चों में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सामने देख अलग ही उत्साह जागृत होता है जो आज देखने को नहीं मिला वही कन्या विद्यालय में बालिकाओं द्वारा बैडमिंटन का फाइनल खेला गया जिसमें कोच राकेश सगर द्वारा जूनियर एवं सीनियर छात्राओं को बैडमिंटन खिलवाया गया। जिसमें सीनियर बालिका टूर्नामेंट में आकांक्षा गांगिल एवं खुशी का गेम खिलाया गया, जिसमें खुशी विजेता रही वहीं जूनियर में मधु एवं सबीना को खिलाया गया, जिसमें मधु विजई रही, दोनों विजेताओं को एवं उप विजेताओं को कोच राकेश सगर, प्राचार्य किशनलाल शेजवार,  केके सोनी, एस के ठाकुर,  साबिर नबी कुरेशी, धर्मेंद्र भारद्वाज  आदि समस्त स्टाफ द्वारा उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com