राजस्थान

मास्क ही है सबसे अच्छी वैक्सीन |

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नगर निगम कोटा उत्तर के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुए ‘हर घर मास्क, घर घर मास्क’ अभियान के तहत कोरोना जन जागरण रैली का आयोजन सोनी क्लासेज और राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सहयोग से स्टेशन क्षेत्र में भीमगंजमंडी थाने के पीछे से डडवाडा तक स्थित कबाडियों की बस्ती और मार्केट में किया गया जहाँ मास्क भी वितरित किये गए | कार्यक्रम एनयूएलएम की प्रबंधक डॉ. हेमलता गाँधी के निर्देशन हुआ जिसमें युवाओं की टीम के साथ रैली सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति के नेतृत्व में निकली गई | रैली में युवाओं ने आम जन को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार के प्रधान संचालक यज्ञ दत्त हाडा, प्रेरणा सेवा संसथान की निदेशक कविता शर्मा, सोनी क्लासेज के निदेशक डॉ. धीरज वर्मा और नाबार्ड के विजय निगम के साथ पूरे रास्ते हाथों में तख्तियाँ लेकर नारे लगायें | डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की सबसे पहले युवाओं को हाथ में मास्क रखवाकर मास्क पहनने और सभी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की शपथ डॉ. हेमलता गाँधी ने एक सर्किल में दिलवाई फिर रैली के रूप में 1 किलोमीटर के क्षेत्र में लगभग 1000 मास्क माचिस फैक्ट्री, डडवारा, कबाडियों का मार्केट, दुकानदारों व बस्ती फ्लाई ओवर के नीचे, गोविन्द बिल्डिंग, मानसिंह बिल्डिंग तारे सेकेंडरी स्कूल के आस-पास लोगों को मास्क दिए गए | रैली के दौरान कबाड़ी बस्ती और डडवाडा क्षेत्र के अधिकांश लोग बिना मास्क के पाए गए जिनसे हाथ जोड़कर समझाइश की गई की घर से मास्क पहन कर ही निकले और दुकानदारों से भी आग्रह किया गया की बिना मास्क वाले खरीददारों को सामान न बेचे क्योंकि अब मास्क से ही बचा जा सकता है और बहुत जल्द सरकार सख्ती से मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगाएगी | अंत में डॉ. धीरज वर्मा ने सभी युवाओं और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित |