आम मुद्देकोरोनॉताजातरीनमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>  जिले में संचालित विभागीय कार्यक्रम व योजनाओं की संभागीय संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ग्वालियर द्वारा दतिया जिले की विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र के सभा कक्ष में किया गया। समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की संभागीय संयुक्त संचालक श्रीमती सीमा शर्मा,  उप संचालक संजय अग्रवाल के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी  महेंद्र सिंह अम्ब एवं समस्त परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थितरहे।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की संभागीय संयुक्त संचालक श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा सी.सेम के चिन्हित बच्चों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि सी. सेम की अपूर्ण एंट्री को तत्काल शत-प्रतिशत पूर्ण कराए जाए। साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में बच्चों को अविलंब भर्ती कराया जाए।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए रोको, टोको अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभियान की गतिविधि को आयोजित किया जाए। आयोजन के समय ग्राम व वार्ड के जनप्रतिनिधि, गठित समिति सदस्य एवं पंच, सरपंच, पार्षद को भी अभियान की गतिविधि में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाए।

इसी क्रम में विभाग द्वारा संचालित योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सीएम हेल्पलाइन आदि की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए साथ ही अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से किया जावे तथा 10 दिवस के भीतर लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिससे शासन की योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।

समीक्षा बैठक के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र सिंह अम्ब द्वारा उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशों का जिले में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति हेतु शत-प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

आयोजित समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी अरविंद उपाध्याय, हरनोद शर्मा, सुश्री कृष्णा पाठक, विजय पण्डोलिया राजेंद्र गुर्जर, कु. सपना यादव तथा विभागीय पर्यवेक्षक एवं कार्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र सिंह द्वारा दी गई।