आम मुद्देराजनीतिराजस्थान

महिलाओं ने बढ़ाएं कदम पंचायत की ओर ….

राजसमन्द Krishna Kant [email protected]>> जतन संस्थान व द हंगर प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित महिला पंच सरपंच सशक्तिकरण कार्यक्रम परियोजना के तहत आज संभावित उम्मीदवार कार्यशाला गिलूंड के सामुदायिक भवन में आयोजित की गई जिसमें गिलूंड, जवासिया व कुंडिया ग्राम पंचायतो की महिलाओं ने कार्यशाला में भाग लेकर पंचायत की जनसंख्या, वार्ड वाइज आरक्षण की स्थिति, अपना उम्मीदवारी का फार्म किस तरह भरे, कौनसे कौनसे दस्तावेज इसके साथ संलग्न करना है ।

कार्यशाला के दौरान द हंगर प्रोजेक्ट के राज्य समन्वयक वीरेंद्र श्रीमाली ने कार्यशाला में संभावित उम्मीदवारों को कहा कि यह चुनाव महिलाओं के लिए अच्छा अवसर है जिसमें फॉर्म भरने के बाद आठ दिवस के दौरान वे स्वयं डोर टू डोर जाकर अपनी बात रख सकेगी जो उनके चुनाव जितने में काफी मददगार होगी | इसके साथ ही उपस्थित उम्मीदवारों को स्वयं का घोषणा पत्र तैयार करने को कहा
संस्थान के परियोजना समन्वयक सुमित्रा मेनारिया ने बताया कि संस्थान द्वारा अभियान से महिलाएं अनारक्षित सीटो पर भी दावेदारी करे इसके लिए अभियान महिलाओं को प्रेरित कर रहा है ।
सुनील शर्मा ने बताया कि रेलमगरा ब्लॉक की वो महिलाएं जो कि पंचायत चुनाव की जानकारी के साथ साथ इसमें उम्मीदवारी करना कर रही है उन तक जतन संस्थान के साथी अपनी सिमुलेशन केम्प, मूवी शो, रैली सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से द हंगर प्रोजेक्ट के साथ मिलकर जतन संस्थान रेलमगरा ब्लॉक में जानकारी देकर उनमें अलख जगा रहा है ताकि सक्रीय महिला साथी अधिक से अधिक संख्या में आगे आ कर ग्राम पंचायतों का कायाकल्प कर सके | इस हेतु ब्लॉक की 29 ग्राम पंचायतों में दो से तीन ग्राम पंचायतो के समूह बनाकर उन तक संभावित उम्मीदवार कार्यशाला के माध्यम प्रशिक्षण किया जा रहा है ।
इस दौरान संस्थान से मरूधर सिंह, नारायण, कन्हैयालाल, शम्भू , रतन कुमारी व स्माईल इंटर्न स्वेता, मीना सहित समस्त संभावित महिला साथी उपस्थित थे

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com