आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं- मनोज दाँगी

दतिया @rubarunews.com>>>>>> मताधिकार का उपयोग करने हेतु भांडेर उपचुनाव के मद्देनजर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी बी. विजय दत्ता के निर्देशन में ग्राम पंचायत सेंमई, जिला बाल अधिकार मंच दतिया व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सेंमई में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु ग्राम सेंमई में ग्राम पंचायत भवन से ग्राम के मुख्य मार्गों पर स्कूल स्तरीय बालमंच द्वारा रैली निकालते हुए मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में समुदाय से मनोज दाँगी सचिव ग्राम पंचायत सेंमई ने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की। हम सबको अवश्य मतदान करने जाना है साथ ही अन्य लोगों को भी मताधिकार के उपयोग हेतु प्रेरित करना है उक्त विचार बालमित्र व स्वदेश संस्था के संचालक रामजीशरण राय ने जागरूकता कार्यक्रम में व्यक्त किए। उपस्थित लोगों से नोटा के उपयोग के बारे में डीसीआरएफ़ बलवीर पाँचाल ने जानकारी दी।

जागरुकता कार्यक्रम में मतदान का महत्व बताते हुए गगनभेदी नारों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया जिनमें प्रमुख रूप से *सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसका उपयोग अवश्य करें। मत देना अपना अधिकार, इसके बदले ना ले उपहार। जो विकास के काम करेंगे, वो टोली के नाम करेंगे।* आदि नारों के माध्यम से ग्राम में मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने का बच्चों का ग्राम के नागरिकों द्वारा प्रयास किया गया ग्रामीणों को मतदान अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव मनोज दांगी, ग्राम रोजगार सहायक चेतन दांगी, बीएलओ रामदेवी श्रीवास्तव, अशोककुमार श्रीवास्तव के साथ ही जिला बाल अधिकार मंच के संयोजक रामजीशरण राय, बलवीर पांचाल, मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के अशोक कुमार शाक्य, सरदारसिंह गुर्जर, पीयूष राय, कोचिंग संचालक राजेंद्र बंशकार, ज्ञानी रजक सहित
बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मताधिकार जागरूकता कार्यक्रम में बाल मंच सदस्य बृजकुँअर पांचाल, रागिनी कुशवाहा, रोशनी कुशवाहा, नैंसी साहू, रोहित मांझी, भरत नामदेव, शौर्यादल सदस्य ज्योति श्रीवास्तव, प्रस्फुटन समिति के राजेन्द्र परिहार, रामकिशुन प्रजापति, नीता बंशकार, मोहिनी कुशवाहा, आरती कुशवाहा, मुन्नी अहिरवार, अरुण परिहार, सूरज कुशवाहा केशव पाल, मानवेंद्र दांगी, सागर अहिरवार, अभि अहिरवार रंजीत अहिरवार, मिथुन प्रजापति, पुष्पेन्द्र केवट आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था के पीयूष राय ने दी।