आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

मंत्री के फटकार के बाद भी नही सुधरे महाविद्यालय के शिक्षक

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> महाविद्यालय में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित गया था, जिसमें बतौर मुख्यअतिथि सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री  डॉ. गोविन्दसिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा था कि विद्यालय समय पर खुलना चाहिए जिसके बाद भी इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है बुधवार को जब हमारे संवाददाता ने विद्यालय का मुआयना किया तो दोपहर 12 बजे ताले जडे मिले।  महज 7वे दिन महाविद्यालय का पूरा स्टाफ दोपहर 12 बजे तक नदारद पाया गया छात्रों द्वारा आज एक बार फिर महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आवज उठाई पर जो शिक्षक मंत्री की फटकार से नही सुधरे वो आखिर छात्रों की पुकार कहां सुनने वाले है अब ऐसे में गुहार लगाई जाए तो किससे आज छात्र कॉलेज पहुंचे ओर  काफी इंतजार के बाद जब वहां कोई शिक्षक नही पहुंचा तो उन्होंने प्राचार्य को फोन लगाकर जानकारी चाही पर प्राचार्य बोले कि देखो वही कोई होगा में छुट्टी पर हु में क्या कर सकता हु उसके बाद छात्र एसडीएम का फोन ट्राई करते रहे पर उनका भी फोन नही लगा उसके बाद छात्रों ने नगर के पत्रकारों से गुहार लगाई और महाविद्यालय के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सहयोग मांगा।

मंत्री की फटकार के बाद भी नहीं सुधरे शिक्षक

प्रदेश के कद्दावर नेता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की फटकार के बाद भी महाविद्यालयीन शिक्षक सुधरने का नाम नही ले रहे और मंत्री जैसे ही लहार से भोपाल गए उसके दूसरे दिन ही महाविद्यालय में ताला लग गया, बेचारे छात्र इधर-उधर फोन लगाकर महाविद्यालय खुलवाने की गुहार लगाते हुए देखे जा रहे हैं  किसी ने भी उनकी बात को कोई महत्व नहीं दिया अब ऐसे में देखना ये होगा कि  मंत्री इन लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ क्या एक्शन लेते है ।

इनका कहना है:

-महाविद्यालय की कई शिकायतें मिली है आज दिखवाता हूं और लापरवाही बरतने बाले कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

-ओमनारायणसिंह, एसडीएम लहार

छात्रों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है मंत्री महोदय को उचित कार्यवाही के लिए कहूंगा और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही के लिए प्रेषित करूंगा ।

-रणविजय सिंह उर्फ रिंकू महुआ, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, लहार

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com