राजस्थान

भारतीय नववर्ष आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न-पोस्टर का विमोचन किया

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>>भारतीय नववर्ष आयोजन समिति की बैठक आयोजन समिति के सयोजक कुंजबिहारी बिल्या की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर लाल कोठी में सम्पन्न हुई ।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी मनीष पाटनी ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन किया गया । उसके उपरांत शहर के सामाजिक ,राजनीतिक, धार्मिक, व्यपारियो, सांस्कृतिक संघठनो सहित शहर के प्रबुध्दजनो की बैठक हुई जिसमें सभी ने आयोजन को भव्य बनाने को लेकर सुझाव दिए ।
बैठक में समिति के सयोजक कुंजबिहारी बिल्या ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि शहर को बीस खंडो में बांट कर उनके प्रमुख बनाये गए है । 24 मार्च मंगलवार को साय 3.30 बजे रजत ग्रह सामुदायिक भवन से “विशाल वाहन रैली” निकली जावेगी जो हायर सेभारतीय नववर्ष आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न ।
 पोस्टर का विमोचन किया केंडरी ,एक खम्बे की छतरी,सूर्य मल्ल मिश्रण चौराहा, इंद्रा मार्केट, मीरा गेट , चौमुखा बाजार होते हुए नवल सागर पार्क पहुचेगी । वहाँ भव्य दिप प्रज्वलन कर भारत माता व गजलक्ष्मी की महाआरती की जाएगी । समापन आतिशबाजी से होगा । 25 मार्च बुधवार को प्रातः 5 बजे संस्कार भारती नवल सागर पार्क में मंत्रोच्चार के साथ “सूर्य नमस्कार” किया जाएगा । 29 मार्च रविवार को रात्रि 8 बजे चौरासी खम्भो की छतरी पर “एक शाम देश भक्ति के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे अंतरराष्ट्रीय गायक प्रकाश माली देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे ।
समिति के सह सयोजक शक्ति सिंह ने बताया कि पूरे शहर ,चौराहो को भगवा पताकाओं ,झंडो, रंग बिरंगी लाइटो से सजाया जाएगा । आयोजन में अधिकतम भागीदारी हो इस हेतु पूरे शहर में विभिन्न टोलिया घर घर जाकर पिले चावल बांटेगी । बैठक में कुंजबिहारी बिल्या, शक्ति सिंह आसावत, अमन जिंदल, टीकम जैन, महेश जिंदल,प्रशांत मोदी,निर्मल मालव, सुनील हाडौती,पीताम्बर शर्मा,ओमेंद्र सिंग हाड़ा, मनमोहन अजमेरा ,सुरेश अग्रवाल, रूपेश शर्मा,महावीर खंगार,गौरव भटनागर ,गौरव शर्मा,अनुराग गौतम,पुरषोत्तम नुवाल,संजय पण्डे, रमेश हाड़ा, मनीष सिसोदिया ,अनिल चतुर्वेदी, अंतिम सेन ,राज गोया राजेश खंगार सहित दर्जनों समिति सदस्य मौजूद थे । अंत मे समिति के सह सयोजक अमन जिंदल ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com