मध्य प्रदेश

बीएमओ ने अस्पताल परिसर में खाली पड़ी जमीन पर उगाई सब्जियां

फूप[email protected]>> कस्बा क्षेत्र में संचालित शासकीय अस्पताल में इन दिनों बीएमओ डॉ. डीके शर्मा द्वारा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए एक नया तरीका निकाला गया है। जिसमें अस्पताल के पीछे खाली पड़ी जमीन में पेड़ पौधे लगाने के साथ हरी-सब्जियों की पैदावार की जा रही है। जिसमें मूली, पालक, गाजर, मैंथी, गोभी आदि सब्जियां जो जैविक खाद् का उपयोग कर उगाई गई है। जिससे अस्पताल की खाली पड़ी जमीन पर सब्जियों की पैदावार के साथ- साथ गंदगी नहीं फैल पाती एवं अस्पताल का वातावरण शुद्ध एवं साफ रहता है। इसके साथ उगाई गई सब्जियों का उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीज एवं गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पताल में बनने वाले खाने में किया जाता है। जैविक खाद का उपयोग कर उगाई गई सब्जियों का पोस्टिक आहार मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है। डॉ शर्मा द्वारा इस तरह के कार्य मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ करने के लिए आए दिन अपनाए जाते हैं। जिससे मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा सकें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com