आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशशिक्षा

बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न रखने हेतु ऑनलाइन आर्ट एंड बियॉन्ड कार्यक्रम

दतिया @rubarunews.com चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी(CRO) भोपाल मध्यप्रदेश व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न रखने हेतु ऑनलाइन *आर्ट एंड बियॉन्ड कार्यक्रम* के तहत 25 जिलो के चाइल्ड राइट फोरम (DCRF) दतिया के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही हैं। बच्चों को नायाब कलात्मक गतिविधियाँ का स्रोत व्यक्तियों के द्वारा श्रंखलाबद्ध ऑनलाइन कार्यक्रम किया जा रहा है। दतिया बाल अधिकार फोरम के सदस्यों द्वारा *यारों के संग आबाद कार्यक्रम* कोरोना महामारी के दौरान रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों को व्यस्त रखने के लिए किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में बच्चे उत्साहित होकर सहभागिता कर रहे हैं।

आज के ऑनलाइन बेविनार में आयोजन दल के सुनील शुक्ला, अनुराग त्रिपाठी व रीतेश शेन्डे के संयोजन में बच्चों ने सुश्री रचना जोशी (राखी) से बच्चों ने आकर्षक व सुन्दर राखी बनाना सीखी हैं। बेविनार के दौरान बच्चों ने आकर्षक रंगीन राखियों का निर्माण किया और उसको ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रेषित किया जिससे प्रभावित होकर स्रोत व्यक्तियों व आयोजकों द्वारा बच्चों की सराहना की और बच्चों से परस्पर संवाद करते हुए उन्हें सावधानी पूर्वक अपने को विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न रहने की बात कही।

I

उल्लेखनीय है कि दतिया जिला बाल अधिकार मंच द्वारा फोरम के जिला समन्वयक रामजीशरण राय, बलवीर पांचाल, सरदार सिंह गुर्जर, अशोक शाक्य, सहित फोरम के सदस्यों का बच्चों को गतिविधियों में जोड़ने जोड़ने में सराहनीय भूमिका है।

 

लॉक डाउन व महामारी के दिशा निर्देशों से बच्चे स्कूली शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों के से दूर होने की वजह से उनमें नकारात्मकता ना आए इस उद्देश्य इन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि बच्चे ख़ुशनुमा माहौल में रहने का अनुभव प्राप्त कर सकें। यूनिसेफ मध्य प्रदेशव सीआरओ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम में दतिया से बच्चों द्वारा सहभागिता की जा रही है।


दतिया जिला बाल अधिकार मंच से निम्नलिखित बच्चों के द्वारा ऑनलाइन बेविनार में सहभागिता की जा रही है :
राज बघेल, कु. रोशनी पाल, कु. बृज कुँअर पाँचाल, अभिराज शर्मा, कु. राशि चौरसिया, कु. रोशनी कुशवाहा, भरत नामदेव, कु. सुरभि केवट, मोहित नामदेव, कु. सुहानी कुशवाहा, आयुष राय, अभय दाँगी, उदय दाँगी, अरमान यादव, सरल तलरेजा, अरमान सिंह यादव, कु. आराध्या सिंह यादव, कु. खनक दाँगी, आर्यन सिंह दाँगी, कु. साक्षी तलरेजा, कु़. रुबी नामदेव, विनोद कुशवाहा, शनि वाल्मीक, अतुल अहिरवार, विकास अहिरवार, रामकिशुन प्रजापति, कु. आराध्या त्यागी, कु. अनिका राय, त्यागी, ऋषभ शर्मा, रमा शर्मा, निशांत शर्मा। उक्त जानकारी पीयूष राय ने दी