ताजातरीनमध्य प्रदेश

फिट इंडिया साईकिल रैली 18 जनवरी को

श्योपुर, ,rubarudesk/@www.rubarunews.com>>जिला पंचायत के सीईओ  हर्ष सिंह की अध्यक्षता में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर द्वारा समाज के हर व्यक्ति में शारीरिक क्षमता को बढावा देने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा कर अपने व्यवहार व जीवन में आत्मसात करने हेतु फिट इंडिया सांइकिल रैली 18 जनवरी 2020 के कार्यो की समीक्षा बैठक आज केलक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में एसडीएम श्योपुर रूपेश उपाध्याय, कराहल  विजय यादव, वीसी में विजयपुर एसडीएम  त्रिलोचन गौड, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र  विनोद चतुवेदी, सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया, डब्ल्यूएचओ के मेडिकल आफीसर श्री अमित गंभीर, कोषालय अधिकारी  मुन्ना खान, महिला बाल विकास अधिकारी  ओपी पाण्डेय,एलडीएम  सुरेन्द्र पाठक, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार, जिला पं्रबधक लोक सेवा श्री योगेश पुरोहित, ई-गर्वेनस के जिला प्रंबधक  रामकिकर शर्मा, उपसंचालक कृषि  पी गुजरे, जिला आबकारी अधिकारी  योगेश कम्ठान, क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग  एमपी पिपरैया, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम  सोमित्र बुधोलिया, समाजसेवी  आदित्य चैहान एवं विभिन्न विभागो के जिला अनुभाग एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सीईओ जिला पंचायत  हर्ष सिहं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय फिट इंडिया साईकिल रैली का आयोजन 18 जनवरी 2020 को प्रातः 08.30 बजे से किया जावेगा। इसके लिए विभागीय अधिकारी रूट चार्ट तैयार करें। साथ ही रैली में काॅलेज एवं स्कूली छात्रो को बुलाया जावे। जिससे वे सांइकिल पर रैली में हिस्सा ले सकें। उन्होने कहा कि रैली में भाग लेने वाले व्यक्तियो के टी-शर्ट एवं टोपी की व्यवस्थाएं सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय द्वारा सुनिश्चित की जावे।

बैठक में  जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर  विनोद चतुवेदी ने बताया कि फिट इंडिया के अतंर्गत साईकिल रैली 18 जनवरी को प्रातः 08.30 बजे से जिला मुख्यालय श्योपुर पर किया जावेगा। उन्होने साईकिल रैली आयोजित करने के बारे में  की जाने वाली व्यवस्थाओं से अवगत कराया। साथ ही साइकिल रैली का रूट प्लान एसडीएम  रूपेश उपाध्याय के माध्यम से फाइनल करने की जानकारी दी। समाजसेवी  आदित्य चैहान ने भी फिट इंडिया साइकिल रैली की व्यवस्थाओ के बारे में उपयोगी सुझाव दिये।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com