देश

फसल बचाने के लिए केंद्र के विशेषज्ञ करेंगे मददः बिरला

नई दिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com- संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी समेत हाडोती क्षेत्र में उड़द व मक्के की फसल में कीट तथा बीमारी के प्रकोप पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल बचाने के लिए केंद्र के विशेषज्ञों की मददली जाएगी।

बदलते मौसम तथा बढ़ते तापमान के कारण इन दिनों उड़द तथा मक्के की फसल में बीमारी तथा कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र का सर्वे कर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करें।

रिपोर्ट तैयार होने के बाद कृषि विभाग एवं कृषि अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों तथा केंद्र के कृषि विशेषज्ञों की वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में फसलों की रक्षा तथा कीट व बीमारी की रोकथाम के सभी प्रभावी उपायों पर विचार किया जाएगा।

बिरला ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। उसकी प्रत्येक परेशानी को दूर करना हमारा दायित्व है। इसके लिए जो भी संभव हो, सभी प्रयास किए जाएंगे।