मध्य प्रदेश

पेट्रोल डीजल,और रसोई गैस के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> पेट्रोल और डीजल, और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपवास कर गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। और राष्ट्रपति के नाम 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार अशोक सिंह गोवडिय़ा को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में बताया गया कि देशभर में लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, इसके बावजूद भी केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि करती जा रही है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें कम हैं फिर भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढऩे से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। और रसोई गैस की कीमतें लगातार बढऩे से 50 प्रतिशत देश की जनसंख्या महिलाओ का बजट खराव हो गया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने कहा, आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। जैसा मोदी जी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए है। ज्ञापन और प्रदर्शन में भगवानदास सैंथिया, डॉ. राधेश्याम शर्मा, मानसिंह कुशवाह, संजय भूता,अनिल भारद्वाज, संदीप मिश्रा, अहिवरन बघेल, प्रदीप जैन, नरेंद्र चौधरी, संतोष त्रिपाठी, हरनारायण शर्मा, शंकर जैन, भगवती शर्मा, विनोद पण्डित, निधि जाटव, महेश जाटव, बलराम जाटव, कामिल खान, श्रीकृष्ण नरवरिया, देवेंद्र सिंह, सुभाष जैन, लज्जा राम यादव, चेतन शर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।