आम मुद्देमध्य प्रदेश

पेंशन बहाली की माँग को लेकर 12 को दिया जाएगा ज्ञापन

श्योपुर- डेस्क @www.rubarunews.com >>राष्ट्रीय पैंशन समस्त कर्मचारियों जा संवैधानिक अधिकार हे। जिससे कर्मचारियों को वंचित नहीं किया जा सकता। इसकी बहाली को लेकर सभी प्रयास करेंगे और पेंशन लेकर ही रहेंगे । यह जानकारी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय पेंशन बहाली संगठन जिला श्योपुर शमशाद खांन ने दी है। उन्होंने
सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों से निवेदन किया है कि वे राष्ट्रीय पेंशन योजना की बहाली के लिए संगठन के बैनर तले एकजुट रहें। उन्होंने बताया है कि पूर्व पेंशन बहाली हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को देने का निर्णय लिया गया है।
निर्धारित योजना के अनुसार सभी अधिकारी-कर्मचारी 12 जनवरी 2020 (रविवार) को सांयः 4 बजे श्री हजारेश्वर पार्क श्योपुर मे इकट्ठे होकर जिला स्तर पर अपनी मांग को उठाएंगे तथा कलेक्टर को इस आशय का ज्ञापन भेंट करेंगे। जो मुख्यमंत्री के नाम संबोधित होगा। सभी विभागों के अध्यक्षो सहित ब्लॉक, ज़िला एंव प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित सभी कर्मचारियो से व्यापक भागीदारी का आह्वान किया गया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com