आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

पूर्व गृह मंत्री बौद्ध ने बसपा से पर्चा किया दाखिल

दतिया से प्रशान्त गुप्ता की रिपोर्ट

 

दतिया  @rubarunews.com>>>>>  भाण्डेर विधानसभा उपचुनाव में पांचवे दिन चार उम्मीदवारों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का अंतिम दिन आज। दतिया जिले की भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया था। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन चार उम्मीदवारों ने नाम निर्देश पत्र जमा किए।

 

नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन जिन चार उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए उनमें अशोक पवार ने समता समाधान पार्टी से, महेन्द्र बौद्ध ने बहुजन समाज पार्टी से, नारायण सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से और जगन्नाथ प्रसाद ने निर्दलीय के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

 

भाण्ड़ेर विधानसभा उप चुनाव हेतु नियुक्त रिटर्निग आॅफीसर एवं अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्ड़ेर श्री अरविन्द माहौर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत् शुक्रवार से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य नवीन संयुक्त कार्यालय भवन ग्वालियर रोड़ दतिया में स्थित अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी के न्यायालय कक्ष में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लेने का कार्य होगा।

 

16 अक्टूबर 2020 तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। प्राप्त नामांकन पत्रों की समीक्षा (जांच) 17 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा और 10 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना की जायेगी।