आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने बैंक संचालकों की मीटिंग में सुरक्षा संबंधी दिए निर्देश

दतिया @rubarunews.com>>>>>>> पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा कार्यालय दतिया मैं आयोजित जिला अंतर्गत संचालित समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक *भारतीय स्टेट बैंक  आई.सी.आई.सी.आई. बैंक एच.डी.एफ.सी. बैंक, नेशनल बैंक, indusland Bank एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित करीब 15 बैंकों के मैनेजर एवं संचालक मीटिंग में उपस्थित हुए।

 

मीटिंग में मुख्य रूप से बैंकों की सुरक्षा ,एटीएम सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में पीड़ित को तुरंत मदद संबंधी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैंकों में गार्ड की तैनाती, अलर्ट सायरन का समय-समय पर उपयोग एवं समस्त कैमरों की समय-समय पर रिपेयरिंग एवं हाई फ्रिकवेंसी के कैमरा के उपयोग पर जोर दिया गया।

 

बैंक परिसर मैं सतत निगरानी संबंधी निर्देश दिए, कैमरा सुचारू रूप से संचालित हो व रखरखाव संबंधी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की है। कैश बैंक कैरियर मैं दुरुस्त गार्ड की नियुक्ति एवं बैंकिंग फ्रॉड से संबंधित शिकायतों की समय-समय पर बेनेफिशरी जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

 

विभिन्न प्रकार के बैंक प्रबंधन से संबंधित समस्याओं के निराकरण संबंधी आश्वासन दिए। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य भी उपस्थित रहे।