आम मुद्देताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म.प्र. शासन द्वारा दिनांक 04.01.2021 को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों के पालन में निम्नलिखित बिन्दुओं पर सतत प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग ली जाकर निर्देशित किया गया है। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

 

महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों (376, 354, 304-बी) एवं अन्य अपराधों का पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित समयावधि 02 माह में निराकरण। अजा/अजजा के विरूद्ध घटित अपराधों एवं राहत राशि के प्रकरणों का 02 माह में निराकरण।
गुमशुदा नाबालिग लड़के एवं लड़कियों की दस्तयाबी में तत्काल कार्यवाही करना। ऐसे अपराधी जो महिलाओं के प्रति निरंतर अपराध करते हैं। उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (जिला बदर, एनएसए एवं अतिक्रमण हटाना) करना। चिटफण्ड कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही कर निवेशकों के पैसा वापिस कराये जाने की प्रभावी कार्यवाही करना।

 

 

इसके साथ ही सायबर सम्बन्धी वित्तीय अपराधों की शिकायतों में फरियादियों का तत्काल पैसा वापिस कराये जाने की कार्यवाही करना। अवैध रेत माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करना। भू-माफिया एवं अन्य आपराधिक तत्व जिनके द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया हो, उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही। मिलावट के विरूद्ध अभियान। राशन माफिया के विरूद्ध कार्यवाही। सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण। उर्वरक माफिया के विरूद्ध कार्यवाही।