राजस्थान

पीड़ित मानव की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: हरिमोहन शर्मा

बून्दी.KrishnaKantRathore/@www.rubarunews.com>>भारत स्काउट गाइड अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल बूंदी के तत्वावधान में खोजा गेट रोड स्थित चिकित्सालय में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच व परामर्श शिविर रविवार को संपन्न हुआ शिविर के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा मुख्य अतिथि थे अध्यक्षता स्काउट जिला कमिश्नर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने की। इस अवसर पर जिला कमिश्नर गाइड व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तेजकंवर, स्थानीय संघ उप प्रधान रेखा शर्मा कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अनिल शर्मा, संगठन के आजीवन सदस्य डॉक्टर अभिलेश शर्मा , के.सी. वर्मा व बसंत सिंह सैनानी, उमंग संस्थान अध्यक्ष सविता लोरी, सचिव कृष्णकांत राठौर विशिष्ट अतिथि थे।

मुख्य अतिथि  शर्मा ने आयोजन को सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि पीड़ित मानव की  सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। नेत्र रोग से पीड़ित, असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर  समुचित उपचार  व परामर्श की आवश्यकता को देखते हुए स्काउट गाइड संगठन व अग्रवाल आई हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर मानव सेवा का सराहनीय आयोजन है।  जिला कमिश्नर स्काउट जगदीश प्रसाद शर्मा व जिला कमिश्नर गाइड तेजकंवर ने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजन को वृद्धजन व असक्षम व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर सहजता से निशुल्क उच्चस्तरीय सुविधाओं जांच व परामर्श उपलब्ध करवाने हेतु शिविर आयोजन पर अग्रवाल अस्पताल परिवार व स्काउट गाइड संस्था को बधाई दी। स्काउट प्रार्थना, शारदे पूजन व  दीप प्रज्वलन के साथ नेत्र परीक्षण करवाकर अतिथियों ने शिविर का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व स्काउट गाइड परंपरा अनुसार स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर से  संगठन के सचिव देवीसिंह सेनानी ने स्वागत भाषण द्वारा व डॉक्टर संजय गुप्ता, रोवर लीडर रमेश चंद पारीक, कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर,संयुक्त सचिव रजिया खातून ने स्कार्फ पहनाकर व  माल्यार्पण कर अतिथियों अभिनंदन किया।                                              शिविर समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि शिविर में जिलेभर के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रो से आये नेत्र रोगियों को  वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ व फेंको सर्जन  डॉक्टर संजय गुप्ता द्वारा विश्वस्तरीय आधुनिकतम मशीनों व नवीनतम तकनीक से नेत्र जांच कर निदान व परामर्श उपलब्ध करवाया गया । शिविर मे शाम तक एक सौ अठारह नेत्र रोगियों ने निशुल्क जांच व परामर्श प्राप्त किया तथा शिविर में पन्द्रह नेत्र रोगियों का ऑपरेशन हेतु पंजीकरण किया गया। प्रबन्धक जय सिंह सोलंकी व तिवारी ने आभार प्रकट किया।

शिविर के सफल आयोजन में मृदुल अग्रज दल के नरेंद्र गौतम,जसवंत, तकनीकी सहायक भेरू लाल रेगर, रोवर मेट बलराज सिंह निर्वाण, आतिश वर्मा सहित अस्पताल के मेडिकल स्टाफ मनोज मीणा, नितेश राठौर,योगेश जैन, लीला मालव, स्वीटी खत्री, सीताराम, नेहा शर्मा, मोहित व शिवा सहित स्काउट गाइड ने विशेष सेवाएं प्रदान की।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com