राजस्थान

पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव- 2020 सूखा दिवस घोषित

बूंदी,krishna KantRathore @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पंचायत राजस्थान संस्थाओं के चुनाव क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है। आदेश के अनुसार पंच, सरपंच के लिए मतदान 17 जनवरी एवं 22 जनवरी तथा 29 जनवरी 2020 को होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान सामाप्ति से 48 घण्टे से पूर्व से सूखा दिवस घोषित होगा।
इसी प्रकार पंच, सरपंच चुनाव की मतगणना मतदान के दिन की मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात पंचायत मुख्यालय पर ही होगी। जो देर रात्रि तक पूरी होगी। ऐसी स्थिति में पंच, सरपंच की मतगणना के समय भी सूखा दिवस घोषित किया गया है।
आदेशानुसार जहां चुनाव 17 जनवरी 2020 को होने है, उन क्षेत्रों में 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 15 जनवरी 2020 को सायं 5 बजे से 17 जनवरी 2020 को मतगणना समाप्ति तक, जिन क्षेत्रों में चुनाव 22 जनवरी 2020 को सम्पन्न होने है उन क्षेत्रों में 5 किमी परिधीय क्षेत्र में 20 जनवरी 2020 को सायं 5 बजे से 22 जनवरी 2020 को मतगणना समाप्ति तक एवं जिन क्षेत्रों में चुनाव 29 जनवरी 2020 को संपन्न होने है उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 27 जनवरी 2020 को सायं 5 बजे से 29 जनवरी 2020 को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com