राजस्थान

‘नो मास्क-नो एंट्री’ की सख्ती से कराएं पालना – कलेक्टर

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरूवार को यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। समाधान संतुष्टि पूर्ण हो तभी उसकी सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि ‘नो मोस्क नो एंट्री‘ की सख्ती से पालना कराई जाएं। कोई व्यक्ति सही तरीके से मास्क नहीं पहने तो समझाइश की जाए। कुछ मास्क उपलब्ध भी रखें, ताकि जरूरत के समय दिए जा सके।
उन्होंने गैर खातेदारी से खातेदारी, इजराय, सीमाज्ञान आदि के प्रकरण शीघ्र निपटाने तथा राजस्व लक्ष्यों की समयबद्ध वसूली करने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विभिन्न कार्यालयों में लगाए नो मास्क नो एंट्री स्टीकर
जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में स्थित बैंक, बस स्टेण्ड, शिक्षा विभाग व अन्य स्थानों पर नो मास्क-नो एंट्री स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करें।