राजस्थान

नागर सागर कुंड के पास हो रहे अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने लगाया जाम

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी व्यापार मंडल द्वारा नागर सागर कुंड के पास हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों के साथ रोड जाम कर दिया। व्यापारियों का कहना था की काफी लंबे समय से माननीय कोर्ट द्वारा फैसला दिया गया कि नागर सागर कुंड इंदिरा मार्केट क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कर तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाया जाये। अदालत के निर्णय कि पालना हेतु इंदिरा मार्केट एवं पुरानी धान मंडी व्यापार मंडल द्वारा नगर परिषद एवं जिला प्रशासन से ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका हैl परंतु न तो जिला प्रशासन और न ही नगर परिषद अतिक्रमण को हटाना चाहता है आज इस संबंध में कुछ अतिकर्मियों द्वारा रोड पर थडी-ठेले लगा दिए जिनको व्यापारियों द्वारा पिछे लेने के लिये कहने पर इनके द्वारा व्यापारीयो से बदसलूकी की गई।इस पर व्यापारी द्वारा मजबूरी वंश नगर परिषद आयुक्त को अवगत करवाने के बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों को साथ लेकर रोड पर बैठने का निर्णय लिया लगभग 2 घंटे बैठने के बावजूद व्यापारियों की सुध नहीं ली गई l इसके बाद संयुक्त व्यापार संघ ने अपने सभी व्यापार संघों का सहयोग लिया। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया को अतिक्रमण दस्ते के साथ मौके पर भेजा। सूचना पर यातायात प्रभारी कौशल्या गालव भी यातायात पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंची व जाम लगा रहे व्यापारियों से समझाइश की। लेकिन व्यापारी मौके से अतिक्रमण को हटाने वह कोर्ट के आदेश की पालना पर अड़े रहे। संयुक्त व्यापार संघ इन्द्रा मार्केट एवं पुरानी धानमण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन एवं संयुक्त व्यापार संघ के सचिव ,फुट वियर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रशांत मोदी ने आयुक्त सिसोदिया से कोर्ट के आदेश की पालना की बात कही जिस पर नगर परिषद आयुक्त ने मौके पर ही सभी व्यापार मंडल के सामने रिटर्न में लिख कर दिया तथा इस पर सहमति बनी की दीपावली के दुसरे दिन तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटावकर उसे दुबारा न लगने देने की बात कही। इसके बाद सभी व्यापारयो ने जाम को हटाया। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सयुक्त व्यापार संघ के सचिव प्रशांत मोदी, फुटवियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बायर, दीपक बायर, कपड़ा व्यापार संघ के प्रेम भंडारी ,सुरेंद्र ,शक्ति तोषनीवाल ,मोइनुद्दीन सारर्वड, निरंजन जिंदल ,हरीश बिलोची, संजय अजमानी, फनी भूषण सूर्यलाया, डेरी व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव जी जैन, हेयरड्रेसर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश सेन ,सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना ,महावीर भटकतिया ,माधव प्रसाद विजयवर्गीय, नीरज भार्गव राजकुमार मोदी, सुधांशु वधवा महावीर जाजू ,नितेश कुशवाहा,टिल्लु नुवाल, आदी व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित थे।