आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में प्रबुद्धजन संगोष्ठी 12 जनवरी को

श्योपुर/rubarudesk/@www.rubarunews.com>> पड़ोसी देश पाकिस्तान,बांग्लादेश व अफगानिस्तान से प्रताड़ित तथा दिसम्बर 2014 तक भारत में रह रहे धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने हेतु कानून में किये गये सरलीकरण ( संशोधन ) को लेकर कांग्रेस तथा विपक्ष दारा देशभर में भ्रम और अशांति फेलाकर हिंसा न तोडफोड तथा विरोध कराने के विरूद्ध प्रबुद्ध नागरिको तथा जन सामान्य को वास्तु स्थिति से अवगत कराने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा देश से प्रदेश में किये जा रहे आयोजन के क्रम  रविवार 12 जनवरी 2020 को शिवपुरी रोड स्थित होटल पाम के सभागार में दोपहर 1 बजे से एक विचार संगोठी का आयोजन रखा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने बताया कि प्रदेश की ओर से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ग्वालियर को वक्ता के रूप में भेजा जा रहा है वहीं बरिष्ठ अभिभाषक ओ.पी. गुप्ता एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकत्ता राजेश खण्डेलवाल द्वारा विषय पर प्रकाश डालने हेतु आमंत्रित किये गये हैं इस गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ . एस.के.तिवारी करेंगे। संगोष्ठी के जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाशनारायण गुप्ता ने नगर के सभी जागरूक नागरिकों युवा से इस राष्ट्रहित चिंतन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com