ताजातरीनमध्य प्रदेश

नवनिर्मित गौ-शाला में गौ-वंशों का होगा संरक्षण और संवर्धन

  भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com>> प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आम जनता की संवेदना को समझते हुए गौ-माता के संरक्षण और पशुधन संवर्धन के लिये मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना प्रारंभ की गई है तथा इस प्राथमिकता वाली योजना के अंतर्गत भिण्ड जिले में 30 गौ-शालाओं के निर्माण के लिये स्वीकृति प्रदान की गई है जिनका मनरेगा योजना के अंतर्गत स्थल चिन्हित कर निर्माण कार्य प्रारंभ है। कलेक्टर छोटे सिंह और सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर के मार्गदर्शन में इन गौ-शालाओं में से जिले के विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम पचैरा की गौ-शाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

इस अवसर पर पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री लाखन सिंह यादव ने भिण्ड जिले की विधानसभा मेहगांव के ग्राम पचैरा में पहली आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण किया। इस गौ-शाला में टीनशेडए पानी की होदी, एक चौकीदार कक्ष और एक भूसा गोदाम की व्यवस्था की गई है। साथ ही बोरवेल कराकर पानी की व्यवस्था की जा चुकी है और विद्युत व्यवस्था भी की गई है। इस गौण्शाला में 100 गौ-वंश रखे जाने की क्षमता है। राज्य सरकार द्वारा गौ-शालाओं में स्थित गौ-वंश के आहार के लिये प्रति पशु प्रतिदिन 20 रुपये का प्रावधान किया गया है जिससे गौ-शाला के गौण्वंश के पालन पोषण की व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी। गौ-शाला की आय में वृद्धि के लिये व्यवसायिक स्तर पर मशीनों के माध्यम से गोबर से लकड़ी और कंडे बनाये जायेंगे तथा गौ-मूत्र द्वारा वर्मी वॉश, अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि बनाकर आय के अतिरिक्त साधन बनाये जायेंगे। इस गौ-शाला के पास चारागाह भी विकसित किया जा रहा है जिससे पशुओं को संतुलित आहार मिल सकेगा। ग्राम पंचायत पचैरा के ग्रामीणजन मुख्यमंत्री कमलनाथ की सराहना कर रहे है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com