मध्य प्रदेश

नरेश को नहीं रहेगी कर्ज चुकाने की चिन्ता

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> मेहगांव निवासी  बुजुर्ग नरेश कुमार को अब उसको बैंक से लिये गये कर्ज को चुकाने की चिन्ता नही रहेगी। प्रदेश सरकार की जय किसान फसल ऋ ण माफी योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में उसका 90 हजार 921 रूपये का ऋ ण माफ हो गया है। ऋ ण भरने में आर्थिक परेशानियां सामने आ रही थीं। ऐसे में बैंक में जाने में डर और झिझक दोनों ही रहती थी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जय किसान फसल ऋ ण माफी योजना से किसानों के ऋ ण माफी से नरेश कुमार जैसे अनेक किसान अब ऋ ण की चिंता से मुक्त हो गए हैं। नरेश का कहना है कि खेती-किसानी में ऋ ण की जरूरत हमेशा ही रहती है। परंतु हमेशा खेती अच्छी हो, यह जरूरी नहीं है। खेती खराब होने पर आर्थिक परेशानियों से किसानों को जूझना पड़ता है। ऐसे में ऋ ण की अदायगी मुश्किल होती है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में ऋ ण माफी का जो निर्णय लिया गया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। इस निर्णय से किसानों को चिंता मुक्त होकर अपनी खेतीबाड़ी के माध्यम से उन्नति करने का एक नया अवसर प्राप्त होगा। नरेश कुमार ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी जय किसान फसल ऋ ण माफी योजना में 90 हजार 921 रुपए का ऋ ण माफ होने पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com