मध्य प्रदेशशिक्षा

नगर में धड़ल्ले से चल रहे कोचिंग सेण्टर, कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना’

दतिया/भाण्डेर.Surendra Ojha/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमंण को लेकर जहाँ प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थान बंद किए जाने का आदेश है, वहीं नगर के कुछ स्थानो पर धड़ल्ले से कोचिंग सेंण्टर चल रहे है। इन कोचिंग संस्थानो मे मास्क और शोसल डिस्टेंस का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है। कई शासकीय शिक्षक भी चोरी छिपे अपने घर पर कोचिंग चला रहे है। लगभग एक दर्जन कोचिंग इस समय नगर मे संचालित हो रही है। इनके द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर में कुछ कोचिंग संचालक आज भी कोरोना महामारी में ट्यूशनखोरी कर बच्चों की जान जोखिम में डालकर खुलेआम महामारी को मजाक बनाकर जिला प्रशासन की गाईड लाईन को ठेंगा दिखा रहे हैं। इन कोचिंग संचालकों को न तो प्रशासन का कोई भय है और न ही बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की चिंता, प्रशासन को चाहिए कि इन कोचिंग संचालकों पर समय रहते सख्त से सख्त कार्रवाई कर इस महामारी से छात्र छात्राओं की जान बचाये जा सके। कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते केन्द्र सरकार की गाईडलाईन में स्पष्ट है कि कोई भी कोचिंग संचाचित नहीं होगी, परन्तु प्रशासन व शिक्षा विभाग की की ढोल-पोल नीति से इन कोचिंग संचालकों पर उनका जरा सा भी भय नहीं हैं, सुबह से लेकर शाम तक धड़ल्ल्ले से नगर में कोचिंग संचालित हो रही हैं। प्रशासन को चाहिए जल्द इन कोचिंग संचालकों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें।