मध्य प्रदेश

धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 196 सैम्पल में मिले 05 संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> मध्यप्रदेश के श्योपुर में कोरोना के ग्राफ में अचानक बढ़ोतरी हुई थी लेकिन आज थोड़ी राहत की खबर जर्रूर आई है, कम सैम्पलिंग के कारण आज कुल आये 196 सैंपल में 05 संक्रमित मिले है, जिनमे जिला अस्पताल से आई 34 जांच रिपोर्ट में 04 पॉजिटि और DRDE से आई 69 सैंपल में 01 संक्रमित मिले है जिनमे एक 22 युवक जैन रेस्टोरेंट के पीछे से, 26 वर्षीय महिला नक़द3 बसस्टैंड के पीछे से , एक 42 वर्षीय पुरुष ग़ांधी नगर से, एक 36 वर्षीय पुरुष कोर्ट के पास से ओर एक अन्य 30 वर्षीय महिला शहर से ही संक्रमितों में शामिल है।
बता दे की ICMR से आये 93 सैंपल में सभी नेगेटिवे पाए गए है। एवं कल देर रात भी एक और संक्रमित मिले थे।
श्योपुर कोरोना के आंकड़े~
◆ जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 664, जिनमे 493 लोग पूर्ण स्वस्थ हॉगये है, एवं एक्टिव कैसस की संख्या 167 है।
◆ कोरोना के खतरे को देखते हुए 106 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए है।
देश भर में आये 96000 से ऊपर नए मामलो के बाद देश मे कोरोना से अब तक कुल 47,09,901 लोग चपेट में आचुके है, जिनमे 9,63105 एक्टिव है, ओर इस कारण कुल मृत्यु का आँकड़ा 77,987 को पार कर गया है।
मध्य प्रदेश का भी कुल कोरोना से 24 घँटे में आये 2300 नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 83,619 होगई है जिनमे करीब 18, 992 एक्टिव कैसस व 62,936 लोग रिकवर होचुके हैं है।