मध्य प्रदेश

धीमीं हुई कोरोना की रफ्तार-आज जिले में मिले 06 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>देश भर में जहाँ आज भी सामने आए है 78000 हजार से अधिक नए मामले , वहीँ मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भी आज थोड़ी राहत की खबर आयी है आज आई कुल 61 जांच रिपोर्ट में श्योपुर में सामने आए 06 नए कोरोना पॉजिटिव।
जिला अस्पताल से आई 26 जांच रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमे 35 वर्षिय HDFC बैंक के कर्मी , 60 वर्षिय कल्यानपुरम कॉलोनी की बुजुर्ग महिला, 24 वर्षिय वार्ड -2 के निवासी , 60 वर्षिय पाली रोड की रहने वाली बुजुर्ग महिला, व 45 वर्षीय वार्ड-7 के पुरूष शामिल है। व शामको ग्वालियर डीआरडीओ से आई 35 जांच रिपोर्ट में 01 पॉजिटिव पाए गए है जो कि कराहल की 32 वर्षिय महिला बताई गई है। जिसके बाद सराकरी वेबसोइट्स ओर जानकारी अनुसार जिले में कुल मरीजों की संख्या 504 होचुकीं है जिनमे 368 लोग डिस्चार्जB ही होचुकें है, एवं 136 एक्टिव कैसस है। बता दे कि सैंपलिंग के होने के कारण भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई है।
देश में भी आज आये अब तक के3 सबसे अधिक मामलो के बाद कुल आँकड़ा 35,70 733 को पार कर गया है, जिनमे 7,71,470 एक्टिव केसेस है, औऱ 27,34,783 लोग रिकवर होगये है ओर 63,893 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकी हैं।