मध्य प्रदेशशिक्षा

दुनिया में शिक्षा से बडा कोई दान नहींःसिकरवार

श्योपुर.Desk/@www.rubarunews.com>> राष्ट्रभक्ति के लिए देश की सीमा पर जवान जिस प्रकार काम कर रहे हैं उसी तरह देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए हमारे शिक्षक राष्ट्रनिर्माण का काम करते हैं, और आने वाले दिनों में संविदा शिक्षक भर्ती में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी जिसमें छात्रों को शिक्षा दान का कार्य आप जैसे शिक्षकों के माध्यम से किया जायेगा, दुनिया में शिक्षादान से बडा कोई दान नहीं हैं इसलिए आप सभी पूरी मेहनत और लगन से इस कार्य को निभाऐं ताकि हमारी आने वाली पीढी का संसार सुखमय बने। उक्त विचार श्री हजारेश्वर शिक्षा प्रसार समिति के माध्यम से संचालित श्योपुर इंस्ट्यिूट आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज के काॅलेज में संविदा शिक्षक परीक्षा के निःशुल्क कोचिंग के शुभारम्भ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहर सिंह सिकरवार ने व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य माॅडल स्कूल अशोक कुमार खंडेलवाल ने कहा कि शिक्षकों पर सबसे बडी जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर उन्हें शिक्षित करें ताकि वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभा सकें। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पत्रकार अनूप भार्गव ने भी निःश्ुल्क कोचिंग प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं देते हुए उन्हें शिक्षक पद के लिए बेहतर मार्गदर्शन कर उसे जीवन में उतारने का आव्हान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार खेमराज दुबे, कृष्णकांत उपाध्याय, गिर्राज किशोर शर्मा, उमेश सिकरवार मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम मंे स्वागत भाषण संस्था के चेयरमेन डाॅ. दिनेश सिंह सिकरवार ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमति डाॅ. अलका गुप्ता, प्रबंधक अतुल गुप्ता, राकेश सिंह परमार, डीएलएड के विभागाध्यक्ष गिर्राज किशोर दीक्षित, प्राचार्य दुर्गेश सिंह जोधा, प्रभारी प्राचार्य श्रीमति माधवी कम्ठान आदि उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com