क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

दतिया में न्यायालीन प्रकरण से दो कांग्रेसी दोषमुक्त

दतिया/ www.rubarumews.com >>> न्यायालीन प्रकरण में फंसे दतिया शहर के दो युवा कांग्रेसी नेता गुरुवार के दिन न्यायालय से दोषमुक्त हुये है। न्यायालय श्रीमान jmfc ऋचा गोयल के प्रकरण क्रमांक 160 /2012 मध्य प्रदेश शासन बनाम अन्नू पठान व ब्रजेन्द्र बैस में आरोपीगण को आज बा इज्जत बरी (दोषमुक्त) किया। उक्त प्रकरण में आरोपी गण के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा डालने ,लोकसेवक इंजीनियर mpeb गुप्ता का काला मुंह करने ,मारपीट करने ,जान से मारने की धमकी देने व विधि विरुद्ध जमाव करने का आरोप बीजेपी शासन काल में लगाया गया था।

माननीय न्यायालय ने सुनवाई के पश्चात् अभियोजन पक्ष के आरोपों को प्रमाणित न पातेहुए आरोपीगण को दोष मुक्त किया। आरोपीगण की और से पैरवी एड महिपाल सिंह व एड लोकेन्द्र बुंदेला ने की। गौरतलब है वीते वर्ष 2012 में Mpeb विधुत मण्डल कार्यालय के सामने कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान धारा 353, 323 294, 506बी 34 भा.द.संहिता के तहत कोतवाली के द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com