ताजातरीनमध्य प्रदेश

त्याग और सादगी की प्रतिमूर्ती थे शास्त्री-बघेल

भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com >> पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के त्याग एवं बलिदान को कांग्रेस ने याद किया शहर के शास्त्री चौराहे पर स्थित  लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यतिथि कांग्रेस अध्यक्ष जय श्री राम बघेल ने शास्त्री के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में मुख्य भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश का हर नागरिक सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है।

श्री बघेल ने कहा हमें शास्त्री के जीवन से सादगी, ईमानदारी, दृढ़ निश्चय, सत्य और अंहिसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष संजय भूता ने कहा श्री शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देश को दिया और पूरा जीवन सादगी से बिताया ये इनका महान व्यक्तित्व को दर्शाता है। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च पद पर रहने के बाबजूद भी शास्त्री जी इतना सादा जीवन व्यतीत करते थे उन्होंने ने ही देश को सप्ताह में एक दिन का ब्रत करने की अपील की थी। कार्यक्रम के आयोजक नगर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा  जब युद्ध के समय देश की सैना को धन की आवश्यकता पड़ी तो संकट के समय शास्त्री जी ने देश के लोगो से सेना की मदद हेतु अपील की तो उनके व्यक्तित्व से प्रभावित जनता ने करोड़ो रूपये प्रधानमंत्री सहायता कोष में करोड़ो रूपये जमा करवाए ऐसे महान व्यक्तित्व को में सलाम करता हूँ। इसके अलावा विनोद पंडित,जीवाराम जाटव,कृष्णा पुरोहित,सौरभ बौहरे, विक्रम उपाध्याय आदि  वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्कण्डेय शर्मा, छोटू पांडे सुरेश जैन रवि राजोरिया बालेंद्र पांडे गोपाल श्रीवास चंद्रपाल परिहार आदि शामिल थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com