ताजातरीन

रोकेंगे-टोकेगें, कोरोना भगाएंगे अभियान के अंतर्गत : स्वयंसेवी संस्थाओं के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए  रोकोगें टोकोगें, कोरोना भगाएंगे  अभियान के अंतर्गत :

स्वयंसेवी संस्थाओं के तत्वावधान में जागरूक कार्यक्रम सम्पन्न

दतिया @rubaru news.com>>>>>>>> कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए “रोकोगें टोकोगें, कोरोना भगाएंगे अभियान” के अंतर्गत कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन किला चौक से टाउनहॉल तक सुपरमार्केट मार्केट में जन चेतना के उद्देश्य से आमजन को जागरूकता गतिविधि का आयोजन स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, जिला बाल अधिकार मंच, मध्यप्रदेश मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान, मेंटर यूथ क्लब व आस नेटवर्क सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा जन जागृति लाने का प्रयास किया।

 

आयोजित कोविड जागरूकता कार्यक्रम में शहर के मार्गों से गुजरने वाले लोगों व दुकानदारों को मास्क लगाने व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने की सलाह दी गई। साथ ही समझाइश दी गई समुदाय *दो गज दूरी, मार्क्स जरूरी।* कोविड के प्रति खुद जागरूक हो और अन्य लोगों को भी जागरूक करें ताकि हम अपने जिले को अपने शहर दतिया को कोरोना वायरस मुक्त बना बना पाए और हम कोरोना के संक्रमण से बच सकें।

 

 

जागरूकता गतिविधि में स्वयंसेवी संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं डॉ. राजू त्यागी, डॉ. बबीता विजपुरिया, श्रीमती रंजना भटनागर, श्रीमती प्रतिभा बुंदेला, श्रीमती पुष्पा गुगोरिया, प्रशान्त गुप्ता, अशोककुमार शाक्य, बलवीर पांचाल, मनोज (गणेश) तिवारी, जितेंद्र कुमार, रामजीशरण राय आदि अभियान के सहयोगी उपस्थित हुए और इनके द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही दुकान संचालकों को बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामग्री न बेचने की जानकारी दी।

 

 

कार्यक्रम सहभागी पीएलव्ही व सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय ने बताया सामुदायिक जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला स्वयंसेवी संगठनों के तत्वावधान में निरंतर जारी रहेगी।