मध्य प्रदेश

टी बी हारेगा, देश जीतेगा ” अभियान का साइकिल रैली के साथ किया शुभारम्भ

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत “टी बी हारेगा, देश जीतेगा ” अभियान का शुभारंभ साइकिल रैली के साथ किया गया । साइकिल रैली में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/ छात्राओं एवं अधिकारियों को दोनों ओर टी बी के नारे लिखी एवं टी बी के आइकॉन लिखी हुई टी-शर्ट दी गईं। रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष माननीया श्रीमती कविता मीणा ,श्योपुर विधायक माननीय श्री बाबू जंडेल,द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय श्योपुर से रवाना किया गया,उक्त साईकिल रैली जिला चिकित्सालय श्योपुर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों पर होती हुई जिला मलेरिया कार्यालय पर समाप्त हुई । रैली में उपस्थित एन एस एस/एन सी सी/स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस के छात्र/छात्राओं को जिला क्षय अधिकारी डॉ एस एन बिंदल ने टी बी बीमारी के लक्षण, टी बी की निशुल्क दवा, टी वी से बचाव के उपाय, टी बी के मरीजों को मिलने वाली निक्षय पोषण सहायता राशि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

आयोजन की समापन पर रैली में उपस्थित सहभागियों को स्वलपआहार कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल यादव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी वर्मा,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ ए के सिंह , डॉ जे एन सक्सेना, डॉ संजय जैन, डॉ दिलीप सिकरवार, डॉ प्रदीप शर्मा,जिला संगठक एन एस एस शासकीय महाविद्यालय श्योपुर के डॉ ओ पी शर्मा ,जिला संगठक स्काउट गाइड श्री ओमप्रकाश सिंह सिकरवार , रेड क्रॉस काउंसलर श्री बिंदु खान एवं एन एस एस/एन सी सी/स्काउट गाइड/रेड क्रॉस के छात्र -छात्राओं सहित एन टी ई पी /आई सी एम आर/दीपक फाउन्डेशन एवं हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित था।